भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्रारा प्राप्त मत पत्रों का प्री काउंटिंग हेतु मार्क ड्रिल /प्राभ्यास किया।
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के दिशा-निर्देश के अंतर्गत आज दिनांक 27 मई 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी जमुई, श्री राकेश कुमार (भा०प्र०से०) की उपस्थित मे समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में
मतगणना हेतु निर्धारित तिथि 4 जून 2024 के सफल संचालन कराने हेतु ETPBS के माध्यम से प्राप्त मत पत्रों का प्री काउंटिंग हेतु मार्क ड्रिल /प्राभ्यास उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को कराया गया ।
No comments:
Post a Comment