• Breaking News

    Live tv

    Friday, May 31, 2024

    वैशाली के पत्रकार पुत्र हर्ष हत्या मामले में मीडिया फार बॉर्डर हार्मोनी गंभीर, पीड़ित के घर पहुंची पत्रकारों की टोली।

     वैशाली के पत्रकार पुत्र हर्ष हत्या मामले में मीडिया फार बॉर्डर हार्मोनी गंभीर, पीड़ित के घर पहुंची पत्रकारों की टोली।

     वैशाली के वरीय पत्रकार अजीत कुमार के पुत्र पटना यूनिवर्सिटी के छात्र हर्ष राज की पीट-पीट कर हुई हत्या का उच्च स्तरीय जांच हो। पत्रकारों के संगठन मीडिया फॉर बार्डर हार्मोनी का दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार  के नेतृत्व मे मंगलवार को हर्ष के परिवार वालों से मिलने के बाद कहा। पत्रकार अनिल कुमार सिंह, विनय पटेल, मोहन कुमार सुधांशु ,प्रशांत क्रांतिकारी, दीपक कुमार श्रीवास्तव, प्रकाश मधूप, मुकेश कुमार सिंह, मोती कुमार आदि ने हत्यारे को फांसी देने की मांग सरकार से की है। पत्रकारों ने पिडीत परिवार वाले को बीस लाख रूपए मुआवजा, परिवार वाले को सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। दो मिनट का मौन रख हर्ष के आत्मा के शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया है। हर्ष के पिता से मिलने पहुंचे वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, भाजपा नेता राजा भैया, हम पार्टी के प्रदेश छात्र नेता संकेत कुमार मिश्रा आदि ने घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए दोषी को कठोर दंड देने की बात कही। इधर मीडिया फार बॉर्डर हार्मनी के अनुशासन समिति अध्यक्ष वरीय पत्रकार वरुण कुमार तथा 

    वरीय पत्रकार  अमरेंद्र तिवारी‌

     ने घटना की निंदा करते हुए स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलाने , पत्रकार परिवार को सुरक्षा देने, स्वजनों को आर्थिक सहायता करने की मांग की हैं।

    No comments:

    Post a Comment

    LATTEST NEWS

    Complent Form

    Name

    Email *

    Message *