केके पाठक का आदेश : एक महिला पदाधिकारी निलंबित , दो अधिकारियों को बनाया डीईओ।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने डीईओ स्तर के एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है वहीं दो पदाधिकारी को डीईओ के पद पर कार्य करने के लिए प्राधिकृत किया है। दो जिले के डीईओ आज 31 मई को सेवानिवृत हो रहे हैं। लिहाजा शिक्षा विभाग ने शिक्षा सेवा के दो अधिकारियों को वित्तीय अधिकार के साथ कार्य करने के लिए अधिकृत किया है। शेखपुरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह आज सेवानिवृत हो रहे हैं। इस वजह से शिक्षा विभाग ने मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थापित अवकाश रक्षित पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा को शेखपुरा डीईओ के पद पर कार्य करने के लिए प्राधिकृत किया है। उधर सारण के प्राधिकृत जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह भी आज सेवानिवृत हो रहे हैं। उनकी सेवा निवृत्ति के बाद बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना के विशेष कार्य पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर को सारण का जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यों को करने के लिए प्राधिकृत किया गया है। दोनों को वित्तीय अधिकार के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है वहीं बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय सारण में प्रतिनियुक्त संजय कुमार-2 को अगले आदेश तक जिला शिक्षा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि भोजपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थापित स्मिता भारती जो राज्य अपीलीय प्राधिकार पटना में सचिव के पद पर पदस्थापित थीं , उन्हें डीईओ कार्यालय भोजपुर में प्रतिनिय़ुक्त किया गया था। उन्हें शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि चिकित्सा अवकाश की स्वीकृति के बिना वह छुट्टी पर चली गई थीं। ऐसे में उन्हें लापरवाही , स्वेच्छाचारिता एवं विभाग के निर्देशों की अवहेलना का दोषी बताते हुए शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। उनका मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक मगध प्रमंडल बनाया गया है। केके पाठक की कार्यशैली से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
No comments:
Post a Comment