• Breaking News

    Live tv

    Saturday, July 20, 2024

    सहकारिता मंत्री ने ग्यारह पैक्स गोदाम का किया शिलान्या

    सहकारिता मंत्री ने ग्यारह पैक्स गोदाम का किया शिलान्यास।

    बिहार के  सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने शनिवार को जमुई जिला के ई. अलीगंज प्रखंड अंतर्गत सहोड़ा और दीननगर , लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर , चकाई प्रखंड अंतर्गत परांची , बोंगी , पोझा और रामचंद्रडीह , झाझा प्रखंड अंतर्गत बोड़वा और केशोपुर , सोनो प्रखंड अंतर्गत दहियारी तथा बरहट प्रखंड अंतर्गत कटौना पैक्स के लिए गोदाम का शिलान्यास किया। सरकारी अतिथि गृह परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह , बीजेपी जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह , जदयू जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। शिलान्यास किए गए गोदामों में चार गोदाम 1000 मिट्रिक टन एवं सात गोदाम 500  मिट्रिक टन का शामिल है। सहकारिता मंत्री ने इस अवसर पर चकाई प्रखंड अंतर्गत नवाडीह शिल्फरी पैक्स के लिए 1000 मिट्रिक टन के नव निर्मित गोदाम का उद्घाटन भी किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जमुई जिला के शेष अन्य पैक्स और व्यापार मंडल जहां गोदाम नहीं है उन सभी पैक्स और व्यापार मंडलों में भूमि की उपलब्धता के अनुसार गोदाम का निर्माण कराया जाएगा।

         जिला सहकारिता पदाधिकारी आकिब जावेद के अलावे संबंधित पैक्सों के अध्यक्ष इस अवसर पर उपस्थित थे।

    No comments:

    Post a Comment

    LATTEST NEWS

    Complent Form

    Name

    Email *

    Message *