सभी थाने में प्रतिनियुक्ति डाटा एंट्री ऑपरेटर 15 जुलाई तक डिमांड पूरा नहीं हुई तो करेंगे हड़ताल । शेखपुरा पुलिस अधीक्षक को हड़ताल हेतु प्रतिवेदन देकर अवगत।
शेखपुरा में स्थित सभी थाना एवं कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर नियमितिकरण और सेवांत लाभ समेत अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर अब बिहार के डाटा इंट्री ऑपरेटर हड़ताल करेंगे। राज्यस्तरीय डाटा इंट्री ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार ने बताया कि शेखपुरा पुलिस अधीक्षक को हड़ताल हेतु प्रतिवेदन देकर अवगत कराने का काम किया गया है बताया कि संगठन द्वारा संवर्ग हितों को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से कुल 11 आवश्यक मांगों पर विचार करने के लिए राज्य सरकार को 15 जुलाई तक का समय दिया है।तय समय सीमा के भीतर इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया जाता है तो 17 जुलाई से राज्य के लगभग 22 हजार डाटा इंट्री कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। यदि राज्य सरकार किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई करती है तो उसी तिथि से सामूहिक भूख हड़ताल की जाएगी। CCTNS में प्रतिनियुक्ति नित्य कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार की सभी महत्वकांक्षी योजनाओं के साथ-साथ सरकारी दफ्तरों एवं थानो के डिजिटलाइजेशन में डाटा इंट्री ऑपरेटर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।बेल्ट्रॉन से नियोजित डाटा इंट्री ऑपरेटर अपने भविष्य को लेकर असमंजस में हैं। 25 वर्षों से काम कर रहे कर्मियों की संख्या सूबे में 25 हजार से अधिक हो गई है। इसके बावजूद न इन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिला है और न ही नियमित कर्मियों जैसी सुविधाएं मिल पा रही है। अपने हक की लड़ाई को लेकर सड़क पर उतरने का मन बना चुके हैं। 11 सूत्री मांगों को लेकर यह आंदोलन करने का फैसला लिया है। जिसमे रोशन कुमार ,अक्षय कुमार ,नित्य कुमारी ,प्रेम कुमार चक्रवर्ती ,धीरज कुमार, नवीन कुमार ,पूजा कुमारी ,बबिता कुमारी ,सत्यम कुमार, सुमित कुमार ,जितेंद्र कुमार ,राजीव रंजन कुमार, उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment