सीएम नीतीश की बड़ी सौगात , 01.11 करोड़ लोगों के खातों में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किए 1200 करोड़।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 01 करोड़ 11 लाख से अधिक लोगों को बढ़े हुए पेंशन राशि का लाभ दिया है। दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 01 करोड़ 11 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 1227.27 करोड़ रुपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए हस्तांतरित की। पहली बार लाभार्थियों को 400 रुपये के बजाय 1100 रुपये की बढ़ी हुई पेंशन राशि मिली। इस दौरान वजीर-ए-आला नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार ने तय कर लिया है कि अब हर महीने नामित लोगों को 400 की जगह 1100 रुपए की राशि मिलेगी। यह राशि जून माह से प्रभावी की गई है। हर महीने की 10 तारीख को पेंशन की राशि सभी के खातों में चली जाएगी। बिहार के सभी विधवा , वृद्ध , दिव्यांग आदि चयनित व्यक्तियों को 1100 रुपए दिया जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा कि शुक्रवार से इसकी शुरुआत की जा रही है , जो करोड़ों लोगों को फायदा होगा। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन (35.57 लाख) , लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन (08.64 लाख) , बिहार विकलांगता पेंशन (09.65 लाख) , इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन (06.32 लाख) , इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन (01.10 लाख) और मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन (49.89 लाख) के तहत वितरित की गई है। यहां बताना जरूरी है कि जून 2025 में बिहार कैबिनेट ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करने का फैसला लिया था। यह पहली बार है जब पेंशन में इतनी बड़ी वृद्धि हुई है , जिससे वृद्ध , विधवा , दिव्यांग आदि संबंधित जनों को बड़ी आर्थिक राहत मिली है। नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में हर वर्ग को उनका हक और सम्मान देना हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है। यह कदम समाज के कमजोर वर्गों के लिए सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करेगा। इस योजना का वार्षिक खर्च अब 5469 करोड़ से बढ़कर 14678 करोड़ रुपये हो गया है। पेंशन राशि का वितरण डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए किया गया। इससे बिचौलियागिरी और देरी की आशंका खत्म हो गई है। समाज कल्याण विभाग ने सुनिश्चित किया है कि राशि हर महीने की 10 तारीख को लाभार्थियों के खातों में पहुंचे।
उधर जमुई जिला के शिल्पा विवाह भवन में मुख्यमंत्री के द्वारा पेंशन की बढ़ी हुई राशि के अंतरण कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। बिहार सरकार के मद्य निषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने अग्नि ज्योति प्रज्ज्वलित कर जमुई में निर्धारित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने इस दरम्यान वजीर-ए-आला के पैगाम को पढ़कर आम आवाम तक पहुंचाया। श्री सदा ने कहा कि नीतीश कुमार शासन संभालने के बाद 2005 से लगातार लोकहित में काम कर रहे हैं। अब बिहारी कहलाना गौरव की बात हो गई है। बिहार तेजी से विकास कर रहा है। देश में इस राज्य को कई क्षेत्रों में मानदंड के रूप में देखा जाने लगा है। उन्होंने बढ़ी पेंशन की राशि से जमुई जिला के 01लाख 90 हजार से ज्यादा लोगों के लाभान्वित होने की जानकारी दी। श्री सदा ने सीएम के पक्ष में गगनभेदी नारे लगाए।
जिलाधीश श्री नवीन ने अमूल्य अल्फाजों से अभ्यागतों का इस्तकबाल करते हुए कहा कि सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला है। इस निर्णय से समाज के हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सामाजिक सुरक्षा कोषांग के साथ तमाम पदस्थों और कर्मियों की तारीफ की और उन सबों को साधुवाद दिया।
सांसद अरुण कुमार भारती , विधायक दामोदर रावत , श्रेयसी सिंह , जिप अध्यक्ष दुलारी देवी , जमुई नप के मुख्य पार्षद मो.हलीम , एडीएम रविकांत सिन्हा , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम , डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार , जिला योजना पदाधिकारी भानू प्रकाश , सहायक निदेशक काजोल मोदी , उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार , आइसीडीएस की डीपीओ रश्मि रंजन , बीडीओ अभिनव मिश्रा , सीओ ललिता कुमारी , सीडीपीओ आभा कुमारी , नगर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार , जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष शैलेंद्र महतों , कन्हैया कुमार सिंह , बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी , लोजपा रामबिलास जिलाध्यक्ष जीवन सिंह , जिला बीस सूत्री के पूर्व उपाध्यक्ष ई. शंभू शरण समेत भारी संख्या गणमान्य नागरिक और लाभुक इस अवसर पर उपस्थित थे।
इधर बढ़ी हुई राशि से लाभार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लाभुक इस बात से बेहद खुश हैं कि 11 जुलाई से उनके एकाउंट में 400 की जगह अब 1100 रुपये आने लगे हैं। इसके लिए वे सभी नीतीश कुमार को ठेठ भाषा में धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं।
No comments:
Post a Comment