सकरा के जदयू विधायक अशोक चौधरी के एक कार्यक्रम मे जमकर काटा बबाल हुआ है। बबाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है साथ कुछ स्थानीय लोगों ने धक्का मुक्की भी की है जिसके बाद कुछ समय के लिए पूरे कार्यक्रम में अफरा तफरी का माहौल बन गया
बता दे कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिला के सकरा विधानसभा क्षेत्र के बाजीतपुर अशोक गांव की है। जहां जदयू विधायक अशोक चौधरी एक मंदिर निर्माण में चंदा देने पहुंचे थे। चंदा देने के बाद विधायक एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तभी वहां कुछ युवक पहुंच गए और जमकर बवाल काटने लगे इतना ही नहीं विधायक के साथ धक्का मुक्की भी करने लगे। कुछ कुछ समय के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
विधायक के साथ धक्का मुक्की के बाद उनके अंगरक्षकों के द्वारा हंगामा कर रहे युवक की पिटाई कर दी गई। जिसमें एक युवक का सिर फूट गया है। अब पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है,कि किस तरह पूरे कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा हो रहा है।साथ ही जदयू विधायक के साथ धक्का मुक्की होने के बाद अंगरक्षकों ने हंगामा कर रहे युवक की पिटाई कर दी है।
पुरे मामले मे SSP सुशील कुमार ने बताया कि विधायक के साथ धक्का मुक्की और बदतमीजी करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि उक्त युवक की कुछ मांगे थी जिसके पूरा नहीं होने पर वह आक्रोषित था उसका तरीका गलत था इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है.
No comments:
Post a Comment