आज दिनांक 10 फरवरी 2025 को जिला दंडाधिकारी सह समाहर्ता जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा भाoप्रoसेo के द्वारा समाहरणालय परिसर जमुई से फाइलेरिया विलोपन के उद्देश्य से फाइलेरिया मुक्ति अभियान 2025 कार्यक्रम को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ताकि शत प्रतिशत लोगों को फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत जागरूक किया जा सके।
मौके पर जिलाधिकारी महोदया ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 10 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक लोगों को डीईसी एवं एलवेंडाजोल की दवा खिलाई जानी है। इसके तहत चिन्हित सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वार्ड कार्यालय आदि के फाइलेरिया बूथ पर दवा खिलायी जाएगी। साथ ही छुटे हुए व्यक्तियों को दवा वितरक द्वारा घर-घर जाकर डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया की दवा खिलाते वक्त दवा वितरक इस बात का विशेष ध्यान रखें कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, वृद्ध, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवा नहीं खिलाया जाए। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान के तहत 01-02 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली पानी में मिलाकर दी जानी है एवं 02-05 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की एक गोली व एलवेंडाजोल की एक गोली दी जानी है। 06-14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो गोली एवं एलवेंडाजोल की एक गोली लेनी है। वहीं 15 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को डीईसी की तीन गोली एवं एलवेंडाजोल की एक गोली का सेवन करना है। इससे यह फायदा होगा कि जिन लोगों के रक्त में माईक्रो फाइलेरिया का परजीवी मौजूद है, परन्तु वर्तमान में उसका लक्षण परिलक्षित नहीं हो रहा है।
उनके द्वारा समय-समय पर इस दवा की खुराक लेने से फाइलेरिया जैसे बीमारी से उनका बचाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से भी लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित किया जा सके। इस अवसर पर अपर समाहर्ता जमुई, उप विकास आयुक्त जमुई, सिविल सर्जन जमुई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत चिकित्सकों की टीम एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment