श्रावणी मेला की प्रशासनिक तैयारी हुई पूरी, जिलाधिकारी ने ब्रीफिंग कर अधिकारियों को दिया टास्क , कड़ाई से पालन का सख्त निर्देश।
*मंदिर से लेकर फकुली मोड़ तक के चौक-चौराहों, ठहराव स्थलों तथा कांवरिया पथ पर अधिकारियों की हुई तैनाती, अलर्ट रहने तथा मुस्तैदी से पालन का सख्त निर्देश, कोताही एवं लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई।
पुलिस की पेट्रोलिंग से लेकर सीसीटीवी एवं कंट्रोल रूम से होगी कड़ी निगरानी,
*असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर।*
*अफवाह फैलानेवाले तथा शांति भंग करनेवाले--- हो जाएं सावधान, अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई।*
*जिलाधिकारी ने जिलावासियों से महीना भर चलने वाले श्रावणी मेला के सफल एवं सुचारु संचालन में सहयोग करने की अपील की।*
*प्रत्येक शनिवार को प्रातः 6:00 बजे से सोमवार को 12:00 बजे मध्याह् तक किसी भी प्रकार के भारी वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। रात्रि में नो एंट्री के समय में भी यह व्यवस्था लागू रहेगी।*
*गोबरसही मोड़ से मात्र स्थानीय व्यक्तियों का ही प्रवेश होगा। वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा।*
*मेला का उद्घाटन सोमवार को पूर्वाह्न 7 बजे मंदिर के प्रथम तल पर होगा।*
*जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भीड़ प्रबंधन के दौरान सभी अधिकारी अपने कार्य ,व्यवहार में बरतें शालीनता एवं अनुशासन ।*
*मेला अवधि में कांवरियों की सुरक्षा, सुविधा एवं सेवा होगी सर्वोपरि।*
जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने श्रावणी मेला 2024 के सफल एवं सुचारू संचालन तथा विधि व्यवस्था संधारण के निमित्त प्रतिनियुक्त अधिकारियों की ब्रीफिंग द्वारका नाथ हाई स्कूल परिसर में की तथा अधिकारियों को निर्धारित दायित्व के अनुरूप अपनी-अपनी ड्यूटी समर्पित एवं निष्ठा भाव से सक्रिय एवं तत्पर होकर करने का सख्त निर्देश दिया। श्रद्धालु कांवरिया की सेवा एवं सुविधा में कोताही एवं लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले तथा शांति भंग करने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रखी जाएगी। सभी अधिकारी को अलर्ट रहने तथा बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्व को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
डीएम एसपी द्वारा बाबा गरीब नाथ मंदिर से लेकर महत्वपूर्ण चौक चौराहों तथा कांवरिया पथ एवं ठहराव स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। मेला के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई है तथा महीना भर चलने वाले इस मेला के सफल एवं सुचारू आयोजन तथा प्रदत्त निर्देश का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु डीएम एसएसपी स्तर से लगातार समीक्षा एवं मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को कांवरिया पथ, ठहराव स्थल एवं मंदिर में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो।
विधि व्यवस्था संधारण हेतु डीएम एसएसपी ने संयुक्तादेश जारी कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है तथा हर हाल में कांवरियों की सुरक्षा एवं सुविधा का ध्यान रखने का सख्त हिदायत दिया है।
कांवरिया पथ को सुगम बनाया गया है तथा श्रद्धालुओं के निर्वाध मूवमेंट का ध्यान रखा गया है। ठहराव स्थल से लेकर चौक चौराहों एवं कांवरिया मार्ग पर जगह-जगह पानी, बिजली, शौचालय, मेडिकल कैंप सहित अन्य गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
*ट्रैफिक प्लान के अनुरूप वाहनों के परिचालन की हुई व्यवस्था*
कांवरियों का मार्ग मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत फकुली एन एच- 77 , रामदयालु रेलवे गुमटी पारकर अघोरिया बाजार चौक, हरी सभा चौक, देवी मंदिर रोड, पानी टंकी चौक ,अमर सिनेमा रोड, छोटी कल्याणी, प्रभात सिनेमा चौक ,बजरंगबली चौक से मुड़कर महावीर स्थान चौक ,माखन साह चौक होते हुए बाबा गरीब नाथ मंदिर जाएंगे । तत्पश्चात बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
भगवानपुर से आने वाले कांवरिया कलमबाग होते हुए अघोरिया बाजार के रास्ते बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
प्रतीक शनिवार को प्रातः 6:00 बजे से सोमवार को 12:00 बजे मध्यान तक किसी भी प्रकार के भारी वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। रात्रि मे नो इंट्री के समय में भी यह व्यवस्था लागू रहेगी।
गोबरसही मोड़ से मात्र स्थानीय व्यक्तियों का ही प्रवेश होगा। वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा।
सरैयागंज टावर पर पुरानी बाजार होते हुए गांधी चौक के तरफ जाने वाला रास्ता सभी प्रकार की वाहनों ( रिक्शा एवं ठेला सहित) का आवागमन मेला अवधि के लिए पूर्णत: अवरुद्ध रहेगा।
जीरोमाइल चौक से अखाड़ा घाट की तरफ आने वाले सड़क में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा परंतु तिपहिया वाहनों के लिए पूर्व से निर्धारित रूट यथावत रहेगा । दरभंगा एवं सीतामढ़ी से आने वाले वाहन एन एच 28 अथवा दादर पुल वैरिया होते हुए परिचालित रहेगा।
पटना के तरफ जाने वाले सभी वाहनों को भगवानपुर चौक से सीधे खबड़ा मंदिर, भीखनपुर मोड़ से होते हुए कच्ची पक्की चौक ,काजीइंडा, महुआ, हाजीपुर के लिए परिचालन कराया जाएगा। समस्तीपुर बरोनी की ओर जाने वाले वाहन रामदयालु से ऊपरी पुल होते हुए परिचालित होगा। किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार के वाहन को मुजफ्फरपुर हाजीपुर रोड में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
कांवरियों की सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टि कोण से सावन माह के प्रत्येक शनिवार के पूर्वाह्न 4:00 बजे से सोमवार के अपराह्न 2:00 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन भाया- लालगंज- सरैया होकर कराया जाएगा।
ब्रीफिंग के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश दीक्षित अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री मनोज कुमार अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री सुधीर कुमार सिन्हा सहित सभी विभागों के प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment