• Breaking News

    Live tv

    Thursday, June 6, 2024

    मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों में एनकाउंटर ।

    मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों में एनकाउंटर ।

     एनकाउंटर का यह मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है। दोनों अपराधियों की शिनाख्त अहियापुर थाना क्षेत्र के अहियापुर निवासी पंकज कुमार और मुरादपुर के विकाश कुमार के रूप में हुई है। जबकि सूरज कुमार फरार है. घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में पुलिस पदाधिकारियों से जानकारी ली. दोनों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है।

    दोनो घटनाएं एक जैसी, तब पहुंची पुलिस: जानकारी के अनुसार, काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक स्थित सर्किट हाउस रोड में आर्मी कैंटीन के पास जूनियर इंजीनियर मो. हारिस और अहियापुर में हेडमास्टर गोपाल कुंवर हत्याकांड में दोनों शामिल थे. दोनों घटनाओं में पुलिस को कई समानताएं मिली थी दोनों घटनाएं सुबह में की गई थी. दोनों घटनाओं को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया था. सीसीटीवी में दिख रही बाइक और अपराधियों का हुलिया व उम्र भी एक समान था. मोबाइल लोकेशन से पुलिस टीम को आशंका थी कि अहियापुर इलाके के अपराधियों ने दोनों घटनाओं को अंजाम दिया है।

    संवादाता - आनंद कुमार 

    No comments:

    Post a Comment

    LATTEST NEWS

    Complent Form

    Name

    Email *

    Message *