श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर फुल ड्रेस रिहर्सल में प्लाटूनों ने दिखाया शौर्य का दमदार ट्रेलर।
श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ। अब 26 जवनरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। जमुई में कर्तव्य पथ , नई दिल्ली की तर्ज पर इस साल गणतंत्र दिवस समारोह महिलाओं पर केंद्रित है। मुख्य समारोह में पहली बार ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की बेटियां बैंड का बाजन करेगी और नई कहानी लिखेगी।
फुल ड्रेस रिहर्सल पूर्वाह्न 10.00 बजे शुरू हुआ। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने परेड का निरीक्षण किया और तिरंगा फहरा कर गणतंत्र होने का संदेश दिया। उन्होंने मौके पर कहा कि जवानों की निष्ठा से झंडोत्तोलन समारोह अविस्मरणीय हो जाता है। जवान और स्कूली बच्चे परेड में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं पर कुछ लघु त्रुटियां हैं जिन्हें समय पूर्व दूर कर लेना चाहिए।
मौके पर सीआरपीएफ , एसएसबी , जिला पुलिस बल , जिला पुलिस बल महिला , बिहार गृह रक्षा वाहिनी , एनसीसी बॉयज , एनसीसी गर्ल्स , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल स्कॉट तथा मणिद्वीप एकेडमी बॉयज एंड गर्ल्स के जवानों और बच्चों ने बैंड धुन पर मार्च पास्ट किया और देश प्रेम का जोश दिखाया।
एसडीपीओ सतीश सुमन , डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह , जमुई नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी , पुलिस अधिकारी राजीव कुमार , राजू कुमार , निरंजन कुमार , खुशबू कुमारी , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक डॉ. बी. अभिषेक , शिक्षक अनिल कुमार सिन्हा , बैंड मास्टर आकाश कुमार वर्मा , मुकेश प्रजापति समेत कई अधिकारी एवं संबंधित जन इस अवसर के गवाह बने।
गणतंत्र दिवस आयोजन समिति सदस्य सह राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने जहां रोचक उद्घोषणा से उपस्थित जनों का मन मोहा वहीं मुख्य कमांडर हरेराम कुमार और द्वितीय कमांडर देवेश विक्रम ने फूल ड्रेस रिहर्सल के दरम्यान परेड का नियमबद्ध ढंग से संचालन कर खूब वाहवाही लूटी।
उधर गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम की साफ-सफाई जारी है। रंग- रोगन के साथ मंच निर्माण और बेरीकेडिंग का कार्य प्रगति पर है।
इधर जमुई पुलिस फूल ड्रेस रिहर्सल को लेकर सजग और सचेत दिखी। सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया था। जमुई नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी खुद पल-पल की जानकारी लेते नजर आए। फुल ड्रेस रिहर्सल राष्ट्र प्रेम के वातावरण में संपन्न हो गया।
No comments:
Post a Comment