डॉक्टर्स फॉर यू संस्था द्वारा "निक्षय मित्र" के रूप में गरीब टीबी के मरीजों के बीच फूड बास्केट का वितरण।
वर्ष 2025 तक भारत को यक्ष्मा मुक्त बनाने की दिशा में जिला यक्ष्मा केंद्र जमुई में डॉक्टर्स फॉर यू संस्था द्वारा "निक्षय मित्र" के रूप में गरीब टीबी के मरीजों के बीच फूड बास्केट का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार ने इस अवसर पर यक्ष्मा कर्मियों के साथ मौजूद टीबी मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि पोषणयुक्त आहार एवं नियमित यक्ष्मारोधी दवाओं के सेवन से जमुई को निश्चित ही अगले वर्ष तक टीबी फ्री किया जा सकता है।
सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप ने कहा कि अधिकांश टीबी के मरीज अत्यंत निर्धन होते हैं। इसके चलते वे इलाज के साथ विशेष प्रोटीन युक्त आहार नहीं ले पाते हैं। इसके मद्देनजर राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत समाज के सक्षम एवं उदार लोगों से यह अपील की गई थी कि वे यथासंभव इलाजरत टीबी रोगियों को सांकेतिक रूप से गोद लेकर उनके पोषण खुराक में मदद करें। इसी अपील के तहत डॉक्टर्स फॉर यू नामक संस्था ने जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों के 50 मरीजों को गोद लिया है जिनके बीच आज फूड पैकेट का वितरण किया गया। इसके उपरांत प्रत्येक प्रखंड के 10-10 और गरीब टीबी मरीजों की पहचान कर उनके बीच यह सहायता पहुंचाई जाएगी।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राघवेन्द्र कुमार दीपक , अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह संचारी रोग पदाधिकारी (यक्ष्मा) , डॉ. अरविंद कुमार , डीपीएम पवन कुमार समेत सभी प्रखंडों के वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक और जिला यक्ष्मा केंद्र के अधिकांश कर्मी इस अवसर पर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment