प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार जमुई के प्रशाल में जिला पदाधिकारी जमुई राकेश कुमार भाoप्रoसेo क़ी अध्यक्षता में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर रहे l
शिक्षा संवाद की शुरुआत प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर,जिला पदाधिकारी जमुई तथा आर. डी. डी. मुंगेर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई।
शिक्षा संवाद कार्यक्रम को लेकर जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया गया कि राज्य सरकार राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बच्चे को आंगनबाडी से लेकर उच्च शिक्षा व बीपीएससी एवं यूपीएससी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने तक विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाएं चला रही है यथा मैट्रिक उत्तीर्ण, इंटर उत्तीर्ण तथा स्नातक उत्तीर्ण करने पर स्कॉलरशिप इसके अलावा बीपीएससी एवं यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर भी प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने जैसी कई योजनाएं संचालित की जा रही है ताकि सभी छात्र छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलता रहें।
मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त महोदय द्वारा भी राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न तरह की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई एवं शिक्षाप्रद कहानियों से बच्चों को प्रेरित किया गया व अपने विद्यार्थी जीवन से सम्बंधित बातें बच्चों को उनके द्वारा बताई गई l
जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई को छात्रों के समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने का निदेश दिया गया। शिक्षा संवाद कार्यक्रम में बच्चों की उपस्थिति काफी अधिक थी।
प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर के द्वारा शिक्षा संवाद कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं,शिक्षकों एवं अभिभावकों को स्वयं, परिवार तथा समाज को शिक्षित करने की शपथ दिलाई गई।
तदुपरांत शिक्षा संवाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं के पास स्वंय जिलाधिकारी महोदय तथा प्रमंडलीय आयुक्त महोदय जाकर छात्र-छात्राओं की समस्या सुन कर तत्काल निष्पादित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया l
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई,अनुमंडल पदाधिकारी जमुई , प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार की प्रधानाचार्य उपासना सिंह तथा विधालय परिवार के सभी सदस्य सहित सभी अविभावक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment