मुजफ्फरपुर मे गोली मारकर युवक की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप।
बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। मुजफ्फरपुर मे अपराधि बेलगाम हो चुके है।मुजफ्फरपुर. मे सुबह -सुबह बीच चौराहे पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
अपराधियों को पुलीस का कोई डर नही है। वे कही भी कभी भी किसी वारदात को अंजाम देकर आसानी से निकल जाते है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है। जहां सुबह - सुबह बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक को बीच चौराहे पर गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौक की है जहां सुबह-सुबह एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद पुरे इलाके में कोहराम का माहौल बना हुआ है। लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर इस हत्या के पीछे का मकसद क्या है। इस घटना के बाद आसपास स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई है।
बताया जाता है कि, इस मृतक युवक का स्थानीय रामराजी मोहल्ला के अफरोज खत्री है। उसके भाई का दुकान रामबाग चौक पर मटन का है प्रतिदिन की तरह हुआ आता जाता था। इसी क्रम में अज्ञात बाइक सावरा अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी।इस हत्या के पीछे क्या कुछ कारण है इसका खुलासा नहीं हुआ। लेकिन, फिलहाल कई तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मिथुनपुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जूट गई है।
No comments:
Post a Comment