• Breaking News

    Live tv

    Saturday, December 16, 2023

    तेज रफ़्तार का कहर भटंडी पुल के समीप बाइक सावर तीन युवक ने खड़ी ट्रक में ठोकर ।

     तेज रफ़्तार का कहर भटंडी पुल के समीप बाइक सावर तीन युवक ने खड़ी ट्रक में ठोकर । 

    मुजफ्फरपुर में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। जहा सकरा थाना क्षेत्र के भटंडी पुल के समीप  बारात से लौट रहे बाइक सावर तीन युवक ने खड़ी ट्रक में ठोकर मार दी। जिसके बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बड़ा आनन फानन में तीनों को सकरा के रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।



    जिसमे विजय कुमार की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के SKMCH मे रेफर किया गया है. तीनो युवक की पहचान सकरा के सिराज बाद पंचायत के नवीन कुमार, पंकज कुमार, और विजय कुमार के रूप में हुई है। वही विजय कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    No comments:

    Post a Comment

    LATTEST NEWS

    Complent Form

    Name

    Email *

    Message *