• Breaking News

    Live tv

    Tuesday, December 12, 2023

    पुलिस पदों पर चेहरे बदलने की सुगबुगाहट तेज , कई पदाधिकारियों की हो सकती है अदला-बदली।

    पुलिस पदों पर चेहरे बदलने की सुगबुगाहट तेज , कई पदाधिकारियों की हो सकती है अदला-बदली।

    शिथिल अधिकारियों के हटाए जाने की चर्चा , लूपलाइन में रहे अफसरों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी।

    साल 2023 बदलने के पूर्व राज्य में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के चेहरे बदल सकते हैं। बदलाव की सुगबुगाहट  के बीच कुछ अधिकारियों के चेहरे पर चमक तो कुछ के चेहरे फीके नजर आने लगे हैं। आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक एवं पुलिस क्षेत्र में बड़े पदों पर विराजमान शिथिल अधिकारियों के हटाए जाने की चर्चा तेज हो गई है। स्वच्छ और दमदार अधिकारियों की बड़ी जिम्मेदारी के साथ वापस लौटने की प्रबल संभावना है। सरकार के करीब रहने के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के मेल-मिलाप का दौर भी तेज हो गया है। मुख्य पद के साथ फिल्ड पदस्थापन के लिए जोर- आजमाइश की जाने लगी है। भारतीय प्रशासनिक सेवा  , भारतीय पुलिस सेवा , बिहार प्रशासनिक सेवा और बिहार पुलिस सेवा के खास - खास अधिकारी दबंग किस्म के जनप्रतिनिधियों से आवेदन अग्रसारित कराकर विभागीय मंत्री , मुख्य सचिव और एसीएस से जुगाड़ भीड़ाने के साथ उन्हें पुराने संबंधों की याद दिलाने लगे हैं। वर्तमान में पदस्थ पदाधिकारी भी लूपलाइन में जाने के डर से इस रेस में शामिल हैं। अपने-अपने पदस्थापन का कार्यकाल पूरा कर चुके पदाधिकारियों की कुंडली खंगालने का काम जारी है। सूची निर्माण में स्वच्छ छवि के अफसरों को तब्ज्जो दिए जाने की सूचना है वहीं दागदारों के नाम के सामने दाग लगाए जा रहे हैं। कार्यकाल पूरा करने वाले अधिकारियों के साथ अन्य शिथिल अफसरों को भी अदला-बदली की जद में लाया जा रहा है। तथाकथित पदाधिकारी अपने आकाओं के साथ राजधानी की दौड़ लगाने में जुट गए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि किनके चेहरे चमकेंगे और किनकी सूरत फीकी होगी। साल बदलने के पूर्व अधिसूचना जारी होने की प्रबल संभावना है।

          

    No comments:

    Post a Comment

    LATTEST NEWS

    Complent Form

    Name

    Email *

    Message *