बाबा दूधनाथ मंदिर में 9 दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ शुरू निकाली गई कलश यात्रा।
सकरा प्रखंड के बिशुनपुर बघनगरी,जगदीशपुर बघनगरी के मध्य स्थित बाबा दूधनाथ मंदिर में शुक्रवार से 9 दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया है।
इस अवसर पर गाजे - बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा मे 501 कन्याओं के साथ हजारों की संख्या महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। यज्ञ स्थल से निकली कलश यात्रा सीहो,हरपुर,मोहम्मदपुर होते हुए दरधा गोकुल घाट पर पहुंची वैदिक मन्त्रोंचार से आचार्य पंडित डॉ राजेंद्र झा सांगी ने विधिवत पूजा पाठ कराया। कलश यात्री पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे।
यज्ञ के मुख्य यजीमान आचर्य हरिमोहन झा ने बताया कि 9 फरवरी स्व 18 फरवरी तक महायज्ञ एवं श्री मद देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन पंडित श्री देव कृष्ण शास्त्री जी महाराज,अयोध्या का प्रवचन इस अवसर पर होगा। साथी भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है।
जगदीशपुर बघनगरी सरपंच राकेश कुमार मिश्रा, रामकिशोर मिश्रा ,पं.स गणेशी शाह, निरंजन मिश्रा, पूर्व पं.स मुकेश कुमार, दीपक झा,शुभकांत झा, नंदू मिश्रा, दिनेश कुमार,मंजेश झा, मंदिर के पुजारी नागेश्वर मांझी आदि कार्यकर्ता सक्रिय दिखे।
No comments:
Post a Comment