• Breaking News

    Live tv

    Monday, May 27, 2024

    जमुई में " रेमल " तूफान का दिखेगा असर।

     जमुई में " रेमल " तूफान का दिखेगा असर कई जिलों में आंधी-बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट जारी।

    जमुई में एक बार फिर चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिलेगा। दरअसल बंगाल की खाड़ी में उठा " रेमल " तूफान रविवार की रात बांग्लादेश के तटीय इलाके से टकराएगा , जिसका असर जमुई जिला समेत बिहार राज्य पर भी पड़ने वाला है। इस तूफान की वजह से प्रदेश में मौसम विभाग ने तेज आंधी-बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। वर्तमान में तूफान बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग से गुजर रहा है।

            मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान के तहत बिहार के जमुई , सहरसा , मधेपुरा , बांका ,  खगड़िया , मुजफ्फरपुर , वैशाली , समस्तीपुर , पूर्णिया , अररिया , सुपौल , कटिहार , किशनगंज , भागलपुर , मुंगेर , सीतामढ़ी , शिवहर , दरभंगा , मधुबनी आदि जिलों में बारिश की संभावना जताई है और वहां के लोगों को सजग और सचेत रहने की चेतावनी दी है।

    No comments:

    Post a Comment

    LATTEST NEWS

    Complent Form

    Name

    Email *

    Message *