• Breaking News

    Live tv

    Thursday, February 6, 2025

    माननीय मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने लिया कार्यक्रम से जुड़े तैयारी का लिया जायजा।

    माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के दिनांक 7 फरवरी 2025 को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा भाoप्रoसेo ने आज दिनांक 5 फरवरी 2025 को जमुई प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनपे का दौरा किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री के भ्रमण को लेकर की जा रही तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने और गुणवत्ता व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तावित कार्यक्रम से जुड़े सुरक्षा इंतजामों के संबंध में भी विचार-विमर्श कर सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया और अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी महोदया ने बताया कि मुख्यमंत्री के संभावित भ्रमण से जुड़े इंतजाम को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं और जमुई प्रखंड अंतर्गत सोनपे तथा खैरा प्रखंड अंतर्गत गढ़ी क्षेत्र में अनेक कार्य कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के जमुई दौरे को लेकर आस-पास के अन्य हेलीपैड को चाक-चौबंद करने के साथ ही हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सड़कों को सुधारने का काम किया जा रहा है। सड़क की पेंटिंग एवं अनुरक्षण के अनेक कार्य संपन्न कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी के स्वागत में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अनेक स्थानों पर समतलीकरण व सौंदर्यीकरण सहित पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। सफाई आदि कई विशेष ध्यान रखा जा रहा है। 


    मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों की कमान खुद जिलाधिकारी महोदया ने अपने हाथों में ले रखी है। जिसे लेकर जिलाधिकारी महोदया ने खुद पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों की टीम के साथ आज फिर से प्रस्तावित क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी महोदया ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के लिए वैकल्पिक पैदल मार्ग का निर्माण किए जाने और कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं व सुरक्षा प्रबंधों को लेकर भी अधिकारियों से विचार-विमर्श कर जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पार्किंग स्थलों पर निरीक्षण कर बनाई जा रही वीआईपी पार्किंग में प्रवेश व निकास की अलग-अलग व्यवस्था रखने तथा आम आगंतुकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर मीडिया सेंटर, प्रदर्शनी आदि के संबंध में उपयुक्त इंतजाम करने तथा सुरक्षा हिदायतों का भी पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। विदित हो कि माननीय मुख्यमंत्री का करीब 11:00 पूर्वाहन में खैरा प्रखंड के गढ़ी पंचायत अंतर्गत धावाटांड में निर्मित हेलीपैड पर आगमन होगा। जिसके बाद जनकल्याणकारी विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण/ विवेचन करेंगे l तदुपरांत जमुई प्रखंड के ग्राम सोनपे क्षेत्र में महिला थाना, विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों अथवा योजनाओं, राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, खेल मैदान जल जीवन हरियाली अभियान के तहत निर्मित तलाव, संयुक्त श्रम भवन तथा सिकरिया क्षेत्र अंतर्गत मॉडल आंगनवाड़ी का उद्घाटन एवं निरीक्षण करेगें ।

     जिलाधिकारी महोदया ने बताया कि उपरांत इसके माननीय मुख्यमंत्री द्वारा समाहरणालय जमुई परिसर अंतर्गत सभा कक्ष में विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक करेगें l गौरतलब है कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जमुई जिला में लगभग 890 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा। विभिन्न योजनाओं के प्रगति एवं प्रगति में आ रही समस्याओं के निराकरण पर भी विवेचन किया जाएगा।

    No comments:

    Post a Comment

    LATTEST NEWS

    Complent Form

    Name

    Email *

    Message *